



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में दो अलग अलग थान क्षेत्रों में हुए हादसों में दो जनों की जान गई है। इसमें एक ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला को समाप्त किया है तो दूसरा ट्रेन की चपेट में आ गया। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में रेल की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। है जानकारी मिली है कि कैमल फार्म हाउस के पास रेल पटरियों के नजदीक एक युवक के शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और असहाय सेवा संस्थान और खादिम खिदमतगार सोसायटी के सेवादारों को मौके पर बुलाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान चूरू जिले के धुरवास गांव के राकेश कुमार के रूप में हुई हैं। पुलिस जांच कर रही हैं कि यह हादसा है या आत्महत्या।
छप्पर में लगाई फांसी
नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर गांव में सोमवार रात को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 43 वर्षीय लक्ष्मण मेघवाल के रूप में हुई है।नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण मेघवाल ने अपने घर में बने छप्परे में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मृतक के बेटे लालचंद ने दी, जिसने थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई।रिपोर्ट के मुताबिक लक्ष्मण पिछले 15 वर्षों से मानसिक बीमारी से पीडि़त था और उसका इलाज भी चल रहा था। मंगलवार अलसुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच उसने आत्महत्या कर ली।पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल नाल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।