तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में गुरूवार रात करीब 11 बजे हुए भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक मौत हो गई है और एक जना घायल हो गया है। मृतक की पहचान असम निवासी अगनु गौड़ के रूप में हुई है। जिसने पीबीएम में उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। जानकारी मिली है कि देशनोक से बीकानेर की ओर करीब एक किलोमीटर दूर ट्रक और दूध से भरे कंटेनर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूध से भरा कंटेनर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वहां अपने वाहन से वहां से रफूचक्कर हो गया।हादसे में दो लोग घायल हो गए। जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। घायल अवनु की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि मिथुन का उपचार पीबीएम में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक व घायल देशनोक में मिठाई कारखाने में काम करते थे।