तहलका न्यूज,बीकानेर। लापरवाह प्रशासन की नाकामी की वजह एक परिवार पर भारी पड़ गई। जिसके चलते हंसता खेलता परिवार को खून के आंसू रूला दिया। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है,जिसमें नगर निगम की अनदेखी का खामियाजे के कारण एक जने की जान चली गई। बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड पर लालजी होटल के यशपाल खत्री अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान लालजी होटल के पास दो आवारा सांड आपस में लड़ते हुए उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे यशपाल स्कूटी से गिर पड़े। इस हादसे में यशपाल खत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। इस संबंध में फ्रेंकी खत्री ने मर्ग दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेसहारा सांडों का आंतक,लोगों में रोष
मुख्य बाजार की गलियों में बेसहारा सांडों का आतंक भयानक है। कभी किसी को टक्कर मारना,किसी को उठाकर पटक देने,कभी लड़ते हुए सामान बिखेर देना और इन घटनाओं में आए दिन आम लोगों के चोटिल होने,वाहनों के चकनाचूर होने,सामन नष्ट होने जैसी घटनाएं आम हो गई है। शहर में बेसहारा सांडों की लड़ाई में,उनके द्वारा सींग मारने की घटनाओं में आम नागरिकों की जानें भी जा चुकी है। निगम प्रशासन की इस गंभीर लापरवाही के कारण आम लोगों में खासा रोष व्याप्त है। स्थानीय व्यापारियों की मांग है कि इन बाजार में बेतहाशा वृद्धि हो चुके बेसहारा सांडों को नियंत्रित किया जाए अथवा इन्हें गौशालाओं,रोही की गोचर भूमि में छोड़ा जाए।
पहले भी हो चुके है हादसे
आवारा सांड़ों व आवारा पशुओं की लड़ाई व उनकी चपेट में आने से पहले भी कई हादसे हो चुके है। बारहगुवाड़ चौक में एक जने को सांड ने सींग मार दिया था। वहीं मार्च में मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में रामपुरा बस्ती में आवारा पशु के कारण मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रही बुजुर्ग महिला जरीना की गिरने से मौत हो गई। वहीं भीनासर चुंगी पर आवारा पशुओं की चपेट में आने से अनियंत्रित होकर बाइक से गिरे श्रवणराम की मौत हो गई थी। इस प्रकार की घटना नगर निगम की सड़कों पर आवारा पशुओं को नियंत्रित करने में विफलता को उजागर करती है। शहर में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ रही है, आवारा सांडों की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जो नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन चुके हैं।
इन क्षेत्रों में है ज्यादा समस्या
जानकारी मिली है कि आवारा पशुओं के सड़क पर लड़ाई के कारण पुष्करणा स्टेडियम,नयाशहर थाना के पास स्थित ईदगाह,पुरानी चुंगी नाका,नाल रोड,भीनासर रोड,फड़बाजार,राजीव गांधी मार्ग,तुलसी सर्किल,पीबीएम रोड,स्टेशन रोड ,जोशीवाडा,बड़ा बाजार,गंगाशहर सहित मुख्य मार्गों पर समस्या ज्यादा है।