तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में रविवार को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जिले में दो पारियों में हुई परीक्षा में 27.77 प्रतिशत अभ्यार्थी शामिल हुए। जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सुबह ग्रुप-ए की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे हुई। इसमें 14204 अभ्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से महज 2919 जने परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 11225 जने अनुपस्थित रहे। इसके लिये 43 परीक्षा केन्द्र बनाएं गये थे। वहीं ग्रुप-बी की परीक्षा जिले के 33 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक हुई। इसमें 10403 अभ्यार्थी पंजीकृत रहे। इन अभ्यार्थियों में 3914 जने ही परीक्षा देने पहुंचे। तो 6489 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। मालूम रहे कि बीते वर्ष 24 दिसंबर को उदयपुर में बस में सामान्य ज्ञान का पेपर हल करते अभ्यर्थियों को पकड़ा गया था। जिसके चलते इस परीक्षा को रद्द किया गया था।