तहलका न्यूज,बीकानेर। सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक प्रतियोगी परीक्षा 2023 (कालेज शिक्षा विभाग) की भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। जिला व पुलिस प्रशासन की सख्ताई के चलते 54.28 प्रतिशत अभ्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में 55 परीक्षा केंद्रों पर 18 हजार 504 अभ्यर्थी में से 10030 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 8447 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। राजस्थान का सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा एक सत्र में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक की गई। प्रवेश से पहले अभ्यार्थियों की सघनता से जांच पड़ताल हुई।कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यार्थियों की लेटलतीफी के चलते परीक्षा से वंचित भी रखा गया। जिसके कारण अभ्यार्थी रोते बिलखते भी देखे गये। परीक्षा केन्द्रों के बाहर पुलिस के जवान व अधिकारी भी तैनात रहे।
हौसले की उड़ान,बीमारी पर भारी रही परीक्षा
तहलका न्यूज,बीकानेर। कहते हैं हिम्मत,हौसला और जज्बा है तो कोई भी मुसीबत बाधा नहीं बन सकती है। ऐसी ही मिसाल पेश की है,शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक युवक ने। युवक की कूल्हे की हड्डी में चोट लगने के बावजूद एंबुलेंस से परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया। सरकारी नौकरी का जुनून पाले जेएनवीसी निवासी गौरीशंकर सहायक आचार्य के पद पर आयोजित परीक्षा देने शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उमा विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर एम्बूलेंस में पहुंचा। गौरीशंकर का 29 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसकी फीमर की हड्डी टूट गई थी। जिसका 31 दिसंबर को बड़ा आपरेशन हुआ है। फीमर की हड्डी टूटने से वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा इतने दर्द के बावजूद युवक के हौसले को देखकर लोग भी दंग रह गए।