तहलका न्यूज,बीकानेर। विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट के लिए का आयोजन 15- 16 मार्च को आयोजित किया जायेगा। जिसमें संभाग स्तर पर 150 युवा भागीदारी निभाएंगे और वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी अभिव्यक्ति करेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए कार्यकम की नॉडल अधिकारी प्रोफेसर अभिलाषा आल्हा ने बताया कि युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव को विक सित भारत यूथ पार्लियामेंट के रूप में पुन: डिजाइन किया गया है। यह क ार्यक्रम युवाओं को वर्ष 2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इसमें प्रतिभागी को पहले माई भारत पॉर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा। जिसके उपरान्त एक मिनट का विडियो भेजना होगा। इनमें से 150 प्रतिभागियों का चयन एक पैनल द्वारा किया जाएगा। इस आयोजन में18 से 25 वर्ष आयु के युवा भाग ले सकते है। इसके लिए युवा 09 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। इन 150 प्रतिभागियों में से राज्य स्तर के लिए शीर्ष 10 युवा चुने जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को दिल्ली में आयोजित विजन पार्लियामेंट में अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा। चयनित प्रतिभागियों को राज्य विधानसभा एवं संसद स्तर पर अपने विचार रखने क अवसर मिलेगा।राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को मंत्रीगण एवं विशेषज्ञों के समक्ष अपने दृष्टिकों को प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। इस मौके पर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मीडिया प्रभारी उज्ज्वल गोस्वामी,प्रो अक्षन राठौड़,प्रो मंजू मीणा,एनएनएस के जिला समन्वय हेमेन्द्र अरोड़ा,सुनीता विश्नोई,अंजू सांगवा,हिमांशु काण्डपाल आदि द्वारा किया गया।

करना होगा एक मिनट का विडियो अपलोड
भाग लेने वालों को 01 मिनट का वीडियो मेरा युवा भारत पोर्टल पर अपलोड करना होगा। स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से मंडल स्तर पर प्रतिभागी करने का अवसर मिलेगा।उन्होंने बताया कि इसमें 01 फरवरी को पूर्ण करने वाले 18 से 25 आयु वर्ग के सभी छात्र, छात्रा, युवा, युवती भाग ले सकेंगे। इसके लिए सर्वप्रथम इच्छुक छात्र,छात्रा,युवा,युवती को विषय आपके लिए विकसित भारत क्या है? की 01 मिनट की विडियो को मेरा युवा भारत पोर्टल पर अपलोड करनी होगी जिससे स्क्रीनिंग कमेटी के माध्यम से मंडल स्तर पर प्रतिभागी करने का अवसर दिया जायेगा।उन्होंने बताया कि नोडल एमएस कॉलेज के अंतर्गत बीकानेर,श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ आदि के युवाओं को प्रतिभागी करने का मौका मिलेगा। नोडल स्तर में विषय एक राष्ट्र,एक मतदान पर 03 मिनट का वक्तव्य का समय दिया जाएगा।