तहलका न्यूज,बीकानेर। भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसे आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र 2023 नाम दिया गया है। यह पत्र सबका साथ सबके विकास पर केन्द्रीत रहा। लेकिन सबसे बड़ी घोषणा कांग्रेस राज में हुए घोटालों की जांच के लिए एसआईटी गठन की है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि हमारी सरकार आने पर पेपर लीक मामलों की त्वरित जांच एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि संयोजक केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अगुवाई में तैयार किये गये इस संकल्प पत्र में बीकानेर को भी जो उम्मीदें थी। वे पूरी होगी। इससे क्षेत्र को विकास के पंख लगेंगे। ओपीएस मुद्दे को लेकर पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन स्कीम को चुनावी मुद्दा बना दिया है।
ये मिलेगा बीकानेर को
सिंह ने बताया कि बीकानेर भी जयपुर,उदयपुर,कोटा,अजमेर,भरतपुर,जोधपुर की तर्ज पर स्मार्ट सिटी बनेगा।बीकानेर में अल्लाह जिलाई बाई माड़ अकादमी की घोषणा, देशनोक करणी माता मंदिर का विकास, बीकानेर ऊंट उत्सव का भव्य आयोजन होगा, केंद्र सरकार के सहयोग से बीकानेर में मेगा फूड पार्क का निर्माण तेजी से करेंगे, बीकानेर में हवाई सेवा का विस्तार कर नियमित उड़ानों का संचालन सुनिश्चित करेंगे।
ये किये गये वादे
जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ने घोषणा की है कि आगे किसानों की जमीन नीलाम ना हो एवं इसके लिए एक नोटिफिकेशन लाएंगे। साथ ही पांच साल की सरकार में ढाई लाख नौकरियों का भी वादा किया है। इसी तरह लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म पर 2 लाख के सेविंग बॉन्ड से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 21 साल की उम्र तक बच्चियों को यह पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा केजी से पीजी त मुफ़्त शिक्षा, 12वीं पास करने पर मेधावी छात्राओं को स्कूटी, लखपति दीदी योजना के अंतर्गत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के साथ ही पीएम उज्जवला योजना की सभी महिलाओं को 450 प्रति सिलेंडर सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही पर्यटन कौशल कोष बनाकर 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। एम्स की तर्ज पर हाई डिवीजन में राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एवं राजस्थान इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस स्थापित करेंगे। 40 हजार करोड़ के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाएगा। 15000 डॉक्टर और 20000 पैरामेडिकल स्टाफ की नई नियुक्तियां की जाएगी।
क्षेत्रीय विरासत केंद्र देंगे पर्यटन को बढ़ावा
संकल्प पत्र में कलर फॉर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शेखावाटी, ढूंढाड़, ब्रज, हाडौती, मेवाड़, मारवाड़, अजमेर और बीकानेर में 800 करोड़ के निवेश के साथ क्षेत्रीय विरासत केंद्र स्थापित किए जाएंगे। लॉ एंड ऑर्डर की तरफ विशेष ध्यान देने के साथ ही महिलाओं को सशक्त किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में ये रहे मौजूद
आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र के लिये आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता अशोक बोबरवाल,संभाग मीडिया सैल के मनीष सोनी,मुकेश आचार्य भी मौजूद रहे।