तहलका न्यूज,बीकानेर।सपनों को साकार करने की राह आसान नहीं होती,लेकिन जो मेहनत से नाता रखते हैं,उन्हें मंज़िल ज़रूर मिलती है। आज हम गर्व से इन होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहे हैं,जिन्होंने अपनी लगन, परिश्रम और संकल्प से सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है। चांडक कॉमर्स क्लासेस को आप सभी पर गर्व है।दम्मानी चौक स्थित चांडक कॉमर्स क्लासेज की ओर से 12वीं वाणिज्य वर्ग परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संस्था के निर्देशक राजकुमार चांडक ने बताया कि संस्था पिछले 20 वर्षों से लगातार 100 % परिणाम देते आ रही है। इस वर्ष प्रथम स्थान पर गर्वित सोलंकी दूसरे स्थान पर हिमांशु सोनी तीसरे स्थान पर निशा सोनी रही गर्वित सोलंकी और हिमांशु सोनी ने लेखाशास्त्र में 100 में से 100 अंक प्राप्त अंक प्राप्त किया। संस्था द्वारा प्रथम श्रेणी से उत्तम होने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। इस सत्र में B.com, सीए फाऊंडेशन,BBA के नए बैच प्रारंभ किए जाएंगे।