तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के एक युवक के मोबाइल में पाकिस्तान के नंबर मिलने तथा एक हिन्दु नेता की हत्या की सुपारी के मामले में गुजरात के सूरत पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम ने नयाशहर थाना पुलिस की मदद से एक युवक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक विश्वकर्मा गेट निवासी 25 वर्षीय अशोक सुथार उर्फ अबू बकर पुत्र रामेश्वर सुथार है। जिस पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पकड़े गये युवक से पूछताछ में सामने आया है कि हिन्दुवादी नेता उपदेश राणा की हत्या की धमकी देने की चैट आई थी। लेकिन अशोक ने मना कर दिया। एसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया धर्म परिवर्तन की बात सामने आई है। इसने दिल्ली में जाकर धर्म परिवर्तन किया था और उसके मोबाइल में कुछ पाकिस्तान नंबर भी मिले है। एसपी ने बताया कि जेआईसी करवाई जा रही है। साइबर एक्सपर्ट पूरे मामले की तह तक जा रहे है। अगर किसी प्रकार की कोई बात सामने आती है तो मामला दर्ज किया जाएगा। अशोक बीकानेर में कंप्यूटर इंस्टिट्यूट चलाता था।बीती रात पुलिस ने उसे विश्वकर्मा गेट स्थित पुश्तैनी मकान से पकड़ा। हालांकि उसका वर्तमान में घर मुरलीधर में भी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस को वहां एक मौलाना को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसके मोबाइल में संदिग्ध चैटिंग मिली थी। संदिग्ध चैटिंग वाले मोबाइल नंबरों को सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस ने जब ट्रेस किया तो वह बीकानेर के विश्वकर्मा गेट निवासी अशोक सुथार का नंबर निकला। जिस पर सूरत क्राइम ब्रांच पुलिस टीम बीकानेर पहुंची। सूत्रों से पता लगा है कि कुछ समय पहले गुजरात के सूरत में वहां की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मौलाना सोहेल अबू बकर को हिन्दू नेता उपदेश राणा का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रूपए देने का ऐलान करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।