तहलका न्यूज़,बीकानेर।शकुन्तला बस्ती में कल हिन्दू महासम्मेलन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है सम्मेलन की पूर्व संध्या पर कन्हैयालाल पाण्डे ने झंडी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया।रैली में सभी हिन्दू भाइयों, युवाओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया और कार्यक्रम के लिए सभी को आने का निमंत्रण दिया।विष्णु शर्मा ने बताया की कल श्रीराम मंदिर रानी बाजार से ।कलश यात्रा दो बजे प्रारंभ होकर रिद्धि सिद्धि भवन जाएगी।जहां पर 3 बजे मुख्य कार्यक्रम(हिन्दू धर्म सम्मेलन) होगा,जिसमे संतो व गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी और टेकचंद बरडिया का उद्बोधन होगा । कमल शर्मा ने बताया की सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे ।