तहलका न्यूज,बीकानेर। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इण्डिया, दिल्ली से संबद्ध दिव्यांग पैरा स्पोर्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा बीकानेर में पहली बार राज्य स्तरीय 14 वीं राजस्थान सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में सार्दुल स्पोर्टस स्कूल के सिंथेटिक ट्रेक में 26 से 29 दिसम्बर तक आयोजित करवाने जा रही है। डागा गेस्ट हाऊस में एक प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर सैनी ने बताया कि यह चैम्पियनशिप 23 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024-25 की खेल सूची के अंतर्गत आयोजित करवाई जा रही है। जिसमें प्रदेशभर के करीब 650 पैरा खिलाड़ी हिस्सेदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि पैरा एथलेटिक्स के फिल्ड स्पर्धा में जैवलिन थ्रो, शॉटपुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, क्लब थ्रो और ट्रेक स्पर्धा में लंबी कूद, ऊंची कूद, सौ मीटर दौड़,चार सौ मीटर,आठ सौ,पन्द्रह सौ और पांच हजार मीटर दौड़ शामिल रहेगी। सैनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं। इनमें खिलाड़ी को आवेदन ऑनलाइन करना पड़ेगा। संस्थान अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था अम्बेडकर भवन व माहेश्वरी भवन गंगाशहर में की गई है। प्रथम दिन 26 दिसम्बर को सुबह 9 बजे वर्ग अनुसार व्हीलचेयर थ्रो इवेंट ऑल के टेगरी में आयोजित होंगे। इसी प्रकार 27 दिसम्बर को सुबह 8 बजे स्पर्धाएं शुरु हो जाएगी। यह सभी व्हीलचेयर थ्रो इवेंट सभी वर्ग में आयोजित किए जाएंगे।पैरा ऑलम्पियन श्याम सुंदर स्वामी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वह खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेगा, जिसे पीसीआई द्वारा डॉपिंग मामले में प्रतिबंधित किया गया हो या वह अनुशासनहीनता के कारण निलंबित किया गया हो। इसके अलावा किसी एथलीट को केवल उसकी आयु वर्ग के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई प्रतियोगिताओं में ही प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति है। जिससे उन्हें अधिक उम्र या कम उम्र के एथलीटों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोका जा सके। साथ ही इसके लिए खिलाड़ी का 31 जनवरी 2007 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने की अनिवार्यता भी रहेगी।अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवेन्द्र गहलोत ने बताया कि सभी खिलाडिय़ों को अपने साथ असली कागजात जैसे आधार कार्ड,दिव्यांग प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र और दसवीं कक्षा की मार्कशीट अनिवार्य रूप से साथ लानी होगी। पैरा टीटी के राष्ट्रीय खिलाड़ी गजानन्द शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा चुके खिलाड़ी भी भाग लेंगे। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।