तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना अंतर्गत स्थित जिन्ना रोड पर वन वे को हटाने के विरोध में दुकानदारों ने आज प्रदर्शन कर रोष जताते हुए विरोध स्वरूप दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रखी और रोड पर जाम लगा दिया। दुकानदारों में रोष हैं कि जिन्ना रोड से दोनों तरफ से टैक्सी चालकों का आगमन शुरू करने के कारण इस गली में भीड़ हो जाती है।जिससे व्यापार प्रभावित होता है और लोग भी परेशान रहते हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौजूद नहीं रहने से घण्टो जाम की स्थिति रहती है। दुकानदारों ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक जाम नहीं हटाया जाएगा। स्थिति को देखते हुए ट्रेफिक पुलिस इंचार्ज अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर समझाइए की और बातचीत कर जाम खुलवाया। गौरतलब रहे कि जोशीवाड़ा क्षेत्र में वन वे रास्ता करने के बाद टैक्सी चालक जिन्ना रोड़ से आ जा रहे है। जिसके कारण इस रोड़ पर जाम आम हो गया है। इस वजह से यहां न केवल व्यापारियों को बल्कि स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते आज इन व्यापारियों का सब्र टूट गया और उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष जताते हुए दुकानें बंद करके जाम लगाया।