




तहलका न्यूज,बीकानेर। 26 जनवरी की शाम को 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक विक्की बॉस सैनी म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में देशभक्ति गीतों के साथ सदाबहार हिन्दी फिल्मीं गीतों पर आधारित गीत संगीत का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम अध्यक्ष समाजसेवी एनडी रंगा होंगे।अध्यक्षता बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नांगल एवं भजन कलाकार एवं व्यवसायी नारायण बिहाणी संयुक्त तौर पर करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में बीजेपी नेता अनिल पाहुजा,देश्नोक बीजेपी नेता शांति देवी चौहान,सेवानिवृत्त अधिकारी इं कमलकान्त सोनी,सेवानिवृत्त अधिकारी रामकिशोर यादव,कवि नेमीचंद गहलोत,राजस्थानी भाषा फिल्मों के निर्माता निर्देशक पूनम मोदी,जीएसटी अधिकारी राजीव मित्तल,विजयनगर के ऐडवोकेट भंवर सिंह राठौड़,पूर्व पार्षद सुनील बांठिया,नेता एवं कलाकार अनवर अजमेरी,समाजसेवी सुशील यादव,सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी एनडी कादरी,भजन गायक कलाकार सुरेश मदान,दवा विक्रेता एसोसिएशन के सचिव किसन जोशी,रामकिशन महाराज भीनासर वाले,महेंद्र सिंह बन्ना एवं विक्रम सिंह परिंवार सहित शहर के संगीत प्रेमी लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे इस कार्यक्रम के व्यवस्थापक भवानी सिंह तंवर होंगे।यह जानकारी कार्यक्रम प्रायोजक श्रीमती विक्की बॉस सैनी ने दी है।