तहलका न्यूज,बीकानेर। एसीबी टीम ने फसल खराबे के मुआवजे को लेकर एक पटवारी रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है। जानकारी मिली है कि खाजूवाला के 23 केवाईडी का पटवारी दीपचंद मीना 8 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। एसीबी के डीवाईएपी महावीर शर्मा के निर्देशन में डीएसपी महेश श्रीमाली की टीम ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि खाजूवाला निवासी सतपाल विश्नोई एसीबी को इस बारे में 3 मार्च को शिकायत की थी कि फसल खराबे के 35 हजार रूपये की एवज में आठ हजार रूपये की रिश्वत पर ही आगे कार्रवाई बढ़ेगी। जिसका 3 मार्च को ही डिमांड कार्रवाई करवाकर सत्यापन करवाया गया और आज पटवार मंडल में पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।