




तहलका न्यूज,बीकानेर। संभाग के सबसे बड़ा अस्पताल पहले से ही अनेक विवादों का शिकार रहा है। रही सही कसर अब उनके कार्मिक भी पूरा कर रहे है। जिन्होंने अस्पताल के आपातकाल को ही वाहन स्टेण्ड बना डाला। जिसकी फोटो व विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी व अस्पताल के अधीक्षक डॉ पी के सैनी कार्मिकों को निज पर अनुशासन की सीख देते नहीं थकते। किन्तु कार्मिकों पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। हालात यह है कि लाखों रूपये का टेण्डर देकर अस्पताल परिसर में न केवल वाहन स्टेण्ड बनाएं गये है। बल्कि स्टाफ के लिये अलग से भी स्टेण्ड बना है। उसके बाद भी कार्मिक व चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा अपने दुपहिया वाहन आपातकाल के बरामदे में खड़े किये जा रहे है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि नियम सभी के लिये एक जैसे होते है। फिर अस्पताल के स्टाफकर्मी ऐसा क्यों कर रहे है। व्यास ने कहा कि जब आम आदमी किसी प्रकार की गलती करता है तो उस पर जुर्माना लगा दिया जाता है। लेकिन अस्पताल के स्टाफ ही नियमों को धता बताकर कायदों कानून की हवा निकाल रहे है तो ऐसे कार्मिकों के लिये अस्पताल प्रशासन क्या करेगा।