तहलका न्यूज,बीकानेर।गोमा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट,रोटरी रॉयल्स व मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा पीबीएम परिसर में चार माह के लिए शुरू की गई विशेष रैन बसेरा सुविधा के शुभारंभ पर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अखिल रंजन गर्ग,एसपीएमसी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र वर्मा और पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ.बी.सी.घीया ने संयुक्त रूप से कहा कि यह रैन बसेरा हजारों लोगों को राहत देगा। आगे आने वाले चार माह सर्दी के होंगे और पीबीएम अस्पताल में बाहर से आने वाले रोगियों के साथ रहने वाले परिजनों के लिए यह व्यवस्था महत्वपूर्ण जनसेवा है।इसके साथ ही अन्य जरूरतमंद व्यक्ति भी इस सेवा परिसर में रात बिता सकते हैं।यह पुनीत कार्य बीकानेर की सेवा भावना को परिभाषित करता है।रैन बसेरा सेवा में आयोजक समितियों द्वारा चाय,नाश्ता,बिस्किट और गर्म पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे शिविर की उपयोगिता विशेष राहत देने वाली होगी।सेवा शिविर के शुभारंभ पर गोमा देवी ट्रस्ट व रोटरी रॉयल्स के अध्यक्ष सुनील चमड़िया ने बताया कि तीनों विशेष आमंत्रित अतिथियों ने आज रैन बसेरे का फीता काटकर शुभारंभ किया तथा शिविर का अवलोकन कर ढांचा व्यवस्था देखी। शिविर मे विद्युत,सुरक्षा हेतु सिक्योरिटी कैमरे, निवासित होने वाले लोगों की रजिस्टर प्रविष्टि,शिविर में उपलब्ध बिस्तर,तकिया,रजाई और अन्य सुविधाओं का भी उन्होंने जायजा लिया तथा शिविर परिसर में स्थापित मंदिर में देवमूर्तियों के समक्ष पुष्प अर्पित कर आयोजकों को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया और ऐसे कार्य नियमित रूप से होते रहने की प्रेरणा दी।मारवाड़ जन सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश व्यास ने बताया कि नगर निगम के सहयोग से आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को सर्द रातों में सुरक्षित,गर्म और आरामदायक ठहरने का स्थान उपलब्ध कराना है। शिविर में 400 लोगों के रात बिताने की व्यवस्था की गई है,जिसमें रजाई,बिस्तर और तकिया निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।क्लब सचिव रोटे विपिन लड्ढा ने बताया कि रैन बसेरा में रात बिताने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा तथा किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह शिविर चार माह नियमित रूप से संचालित होगा और शिविर में साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था रखी जाएगी।सभी निवासित व्यक्तियों को गुणवत्तापूर्ण बिस्तर,रजाई और तकिया उपलब्ध करवाए जाएंगे।शिविर शुभारंभ अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व सह प्रांतपाल डॉ.मनोज कुड़ी,कोषाध्यक्ष जगदीप ओबेरॉय,सीएस नितेश रंगा,हरदीप सिंह,ऋषभ जैन, अंकुश चमड़िया,श्याम बन तथा मारवाड़ जन सेवा समिति के मुनीराम,चंदन ठाकुर,महेंद्र चांवरिया,संजय चांवरिया और विनोद पांडे उपस्थित रहे।