तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ से खाटूश्यामजी मेले में हिस्सा लेने जा रहे पदयात्रियों को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे एक पदयात्री की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। घायल को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर किया गया है।खाटूश्यामजी मेले में हिस्सा लेने के लिए बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, चूरू और सीकर से बड़ी संख्या में लोग पैदल जाते हैं। ऐसा ही एक दल श्रीडूंगरगढ़ से जा रहा था। इसमें खारड़ा निवासी सुखदेव पुत्र तेजराम और गंगाधर पुत्र श्रवणलाल साथ साथ जा रहे थे। इन दोनों को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रेलर पलट गया। ये दोनों उसकी चपेट में आ गए। इससे गंगाधर की मौके पर ही मौत हो गई। उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।शव श्रीडूंगरगढ़ के अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल सुखदेव को राहगीर महेंद्र तावणिया ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है। पदयात्री सड़क किनारे चलते हैं, इसके बाद भी ट्रेलर व अन्य भारी वाहन तेज स्पीड से चलते हैं। एक्सीडेंट के लिए कुख्यात श्रीडूंगरगढ़-जयपुर रोड पर यातायात पुलिस की ओर से कोई मजबूत कार्रवाई नहीं है।