तहलका न्यूज,बीकानेर। आम जन की समस्या के समाधान के लिये संविधान में अनेक विभाग बना दिए हो और इनकी सुनवाई के लिये कड़ी से कड़ी जोडऩे की व्यवस्था भी कर दी हो। फिर भी समस्याएं जस की तस रहती है। जिससे परेशान होकर अब लोग अदालत का सहारा लेने को मजबूर हो गये है। कुछ ऐसा ही मामला अमरसिंह पुरा क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां के वांशिदों को निगम व प्रशासन से राहत नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी गुहार स्थाई लोक अदालत में लगाई। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष व सदस्यों ने क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को समझा और निगम को अल्टीमेटम देते हुए दस अक्टुबर तक पालना रिपोर्ट देने को कहा। बताया जा रहा है कि अमरसिंहपुरा विवेक नगर पंजाबगिरान मोहल्ला गजनेर रोड़ पुलिस लाईन चौराहा के मौहल्ले की समस्याओं को लेकर करीब डेढ वर्ष पहले एक परिवाद स्थाई लोक अदालत में पेश किया था। जिस पर स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष महेश शर्मा व सदस्य श्रीमती प्रियंका पुरोहित व सु.श्री विमला रामावत ने सोमवार को प्रार्थीगण को सुनकर प्रस्तुत प्रार्थना-पत्र व प्रस्तुत किए गए फोटो को देखकर इस निष्कर्ष पर पहुचे की मौहल्ले मे हालात चिंताजनक है जीवन का रहना दुर्भर है मकानो मे प्रवेश भी मुश्किल से हो रहा है।चारों तरफ गंदगी का स्रामाज्य है तथा नगर निगम के अधिकारी मौन धारण किए हुए बैठे है। ऐसे में स्थाई लोक अदालत द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि आगामी 48 घण्टों में समस्या का समाधान कर जिम्मेदार अधिकारी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें और यह स्थिति बार-बार क्यों हो रही है।इसका स्थाई समाधान क्यों नहीं निकाला जा रहा तथा आखिर कब तक इस समस्या से निजात मिल सकेगी। इसका भी स्पष्टीकरण 10 अक्टुबर तक प्रेषित करें।
इन्होंने लगाया परिवाद
आमजन की समस्याओं से जुड़े मामले में विवेक नगर 4 न. डिस्पेंसरी से लेकर वैष्णों माता मंदिर के पास तथा राजस्थान पत्रिका कार्यालय से पुलिस लाईन चौराहा तक सीवरेज के गंदे पानी के रिसाव से मोहल्ले में वह सड़क पर गंदे पानी के जलभराव रहने के कारण परेशान है। जिससे वह अपने परिवार के मुख्य द्वार से बाहर भी निकल नहीं पा रहे है ऐसे में व अपने आपको नगर निगम की लापरवाही के चलते घर में ही नजरबंद होकर रह जाने वाली गंभीर समस्या के निवारण हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार पुरोहित एवं मौहल्ले के अन्य लोगों सरदार दर्शन सिंह,नवनीत सिंह, अहमद अली,विजय आचार्य,दिपक हकसर एवं प्रशान्त कुमार तंवर के द्वारा आमजन की समस्याओं के निवारणार्थ समस्त पीडि़तों को राहत दिलाने के लिए आज से करीब पन्द्रह माह पूर्व तमाम् स्थिति को अवगत करवाते हुए स्थाई लोक अदालत के समक्ष प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया जो अभी लंबित है। मगर पिछले चार पांच माह से बारिश के पानी के बाद सीवरेज जाम की समस्या से परेशानीयों के संबंध में पक्ष रखा।