तहलका न्यूज,बीकानेर।जानलेवा कैंसर से तीन साल तक संघर्ष के बाद बीती 29 जुलाई को दिवंगत हुई कॉलेजी छात्रा रक्षा पूनिया पुत्री महावीर प्रसाद की स्मृति में शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर उसकी रिश्तेदार बहनों और भाईयों ने यहां सार्दुल स्कूल मैदान के भ्रमण पथ पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रियंका पूनिया,प्रिया पूनिया,रवि,नवीन और अभय पूनिया ने पीपल,नीम और बरगद के पौधे लगाये।