तहलका न्यूज,बीकानेर। सोमवार को दंतोर शमशान भूमि में बड़ी चहल-पहल थी।सैंकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने स्वर्गीय ओमप्रकाश रतिवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।ओमप्रकाश रतिवाल के सुपुत्रों ने पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। जहां नीम,शीशम,बरगद,खेजड़ी,गुलमोहर,अमलतास,बकेन,खजूर,गुड़हल सहित अनेक प्रकार के फलदार व छायादार पौधोंं का रोपण किया गया।कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा,मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पर्यावरण प्रेमी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने ओमप्रकाश रतिवाल को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए और अपने संबोधन में कहा कि ओमप्रकाश रतिवाल जैसे पुण्यआत्मा का दंतौर वासियों पर सदैव कृपार्थ रहा। आप एक कुशल व्यापारी होने के साथ मानवमात्र के कल्याण को लेकर भी सदैव प्रयत्नशील रहते थे। आपकी सेवा भावना आज भी लोगों के दिलों में याद बनकर रहती है।यही कारण है कि आज सैंकड़ो की संख्या में लोग श्रद्धा अर्पण करने के उद्देश्य से यहा पर एकत्रित हुए हैं। इस अवसर पर साइलेंस फाउंडेशन खाजूवाला के कार्यकर्ता,वृक्ष मित्र टीम दंतौर,के साथ-साथ पूर्व सरपंच राकेश चितलांगिया,भामाशाह संतोष सींवर,बीकानेर से रमेश कौशिक,कुणाल कौशिक,नेतराम किरोड़ीवाल,धर्मपाल बीरडा,भामाशाह रतनलाल गोदारा गोदारा पेट्रोलियम,हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश कड़वा, पोलाराम,राजेंद्र रतिवाल,नरेंद्र नौलखा,सतवीर बालोदिया,जगदीश घोडेला,सुरेंद्र पिल्पिया,कैलाश कड़वा,सुरेंद्र खुडिय़ा,धर्मपाल डाल,मुखराम रतिवाल,योगिता सोखल,बनवारी रतिवाल,मिस्त्रीबुधराम सुथार पेंटर इंद्रमोहन वर्मा,हनुमान गोदारा,राजेंद्र सुथोड,देवीलाल कुचेरिया,वेद प्रकाश,वेद प्रकाश भोभरिया,गोपीराम घोड़ीला,संजय सोनी,सुभाष बिश्नोई,गौरी शंकर घोडेला उर्फ सोनू,श्रवण सोखल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर अनेक भामाशाहों ने दिल खोलकर दान भी दिया।कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के अध्यक्ष बनवारी लाल रतिवाल ने सभी आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया।साथ ही आए हुए लोगों को एक-एक पौधा प्रदान किया।

इन्होंने की यह घोषणा
संतोष सिवर ने अपनी स्वर्गीय माता श्री की पावन स्मृति में दो बीघा जमीन में पौधे लगाने तारबंदी करने के साथ-साथ ड्रिप सिस्टम से पानी देने, ओमप्रकाश कड़वा ने अपने स्वर्गीय पिताश्री की पावन स्मृति में दो बीघा में पौधे लगाने तारबंदी करने एवं ड्रिप सिस्टम से पानी देने की घोषणा भी की,इसी अवसर पर रतनलाल गोदारा भारत पेट्रोलियम दंतौर ने 1 लाख नगद राशि और वृक्ष मित्र टीम को देने की घोषणा की, जिससे श्मशान भूमि में विकास कार्य और धरती के श्रृंगार सौंदर्यकरण में उपयोग ले सकेंगे। वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर लाल बिश्नोई ने श्मशान भूमि में पेड़-पौधों की रक्षा एवं देखभाल के लिए चौकीदार की व्यवस्था करने की घोषणा की, जिनका मासिक वेतन 10 हजार रुपए प्रति माह देने की घोषणा की।वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वरलाल बिश्नोई ने श्मशान भूमि का रजिस्ट्रेशन करवाने का सुझाव भी दिया। इस अवसर पर विनोद कुमार पुत्र लालचंद बल्लर ने 1100,वार्ड पंच वेद प्रकाश वर्मा ने 1000 मिस्त्री बुधराम सुथार  ने1000,मिस्त्री इंद्राज सोखल एवं करणीराम दादरवाल ने 500 साथ ही शमशान भूमि के साफ सफाई के लिए महावीर मंडा,जगदीश घोडेला, नेतराम किरोड़ीवाल,राजूराम हलवाई ने ट्रैक्टर की सेवा देने की घोषणा की।