तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश भर के युवा क्रिकेटरों को मोटिवेशन देने के उद्देश्य से 60 साल से अधिक आयु वाले क्रिकेट खिलाड़ी बीकानेर में अपना दमखम दिखाएंगे। अगले महीने की 17 से 20 अक्टुबर को देशभर के करीब पचास से ज्यादा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। पॉलिश्ड बाउंड्रीज क्रिकेट क्लब और वीसीआई के तत्वावधान में बीकानेर में पहली बार होने वाले वेटनर्स प्रीमियर कप में ये खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए क्लब के निदेशक सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी सुनील जोशी ने बताया कि नॉक आउट आधार पर 40-40 ओवर की यह प्रतियोगिता सादुल क्लब मैदान व रेलवे स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में आयोजित होगी। जिसमें चार टीमें हिस्सा लेगी। फाइनल 20 ओवर का खेला जाएगा। इसके अलावा तीसरे व चौथे स्थान के लिये भी 20-20 ओवर का एक मैच होगा। जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हाल ही में वेटनर्स के लिये हुए टी-20 वल्र्ड कप में भाग लेने वाले खिलाड़ी में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य वरिष्ठ खिलाडिय़ों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करना है।

नवोदित खिलाडिय़ों से करेंगे संवाद
जोशी ने बताया कि टूर्नामेंट से एक दिन पहले रेलवे स्पोटर्स कॉम्पलेक्स पर वेटनर्स खिलाड़ी नवोदित खिलाडिय़ों से परिचय लेंगे और उनसे संवाद भी करेंगे। साथ ही नये खिलाडिय़ों से अपने अनुभव साझा करेंगे तथा उनको क्रिकेट के कुछ टिप्स भी प्रदान करेंगे।

इस प्रदेश के खिलाड़ी करेंगे भागीदारी
आयोजन कार्यकारिणी के सदस्य अनिल शर्मा और रमेश जोशी ने बताया कि बीकानेर की ऐतिहासिक भूमि पर आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र,बंगाल,झारखंड,कर्नाटक,केरला,मध्यप्रदेश,दिल्ली,तमिलनाडू और राजस्थान इत्यादि से खिलाड़ी आएँगे।एक खिलाड़ी इंग्लैंड से भी इसमें शिरकत करेंगे। ये बीकानेर के खिलाडिय़ों और दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से खेल को जीवन के हर पड़ाव में प्रोत्साहित किया जाए और वरिष्ठ नागरिकों को सक्रिय और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी अपने खेल कौशल और खेल भावना का परिचय देंगे,जो कि इस आयु वर्ग के लिए प्रेरणादायक होगा।