तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार पिस्टल सहित चार जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें से तीन वांछित अपराधी है। जिन्हें पुलिस की विशेष टीम व तीन थानों की पुलिस टीम ने पकड़ा है। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि गंगाशहर,कोतवाली व नयाशहर की टीम ने रामधन उर्फ विक्रम पुत्र राजू चांवरिया निवासी नत्थुसर गेट, सिकन्दर भुट्टो पुत्र सतार खां निवासी भुट्टों का बास, मूलचन्द सारण पुत्र मोहनराम सारण निवासी बंगलानगर और रामचन्द्र डूडी पुत्र हंसराज डूडी निवासी माणकासर-बज्जू हैं। इनमें से रामचन्द्र डूडी व मूलाराम सारण की अन्य प्रकरणों में पुलिस को तलाश थी। इस बार पुलिस ने हथियार सप्लायर को भी नामजद किया है। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनमें से सिकन्दर भुट्टों,मूलचंद व रामधन वांछित अपराधी है। जिन पर आम्र्स एक्ट और धारा 307 के मामले नापासर,सदर व कोटगेट थाने में दर्ज है।रामचंद्र डूडी व मूलाराम सारण के खिलाफ नापासर व नोखा में मामला दर्ज है। दोनों पर हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले चल रहे हैं। इसके बाद भी अवैध गतिविधियों में शामिल है। इसके अलावा सिकन्दर भुट्‌टों पर भी आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज है।रामधन उर्फ विक्रम चांवरिया को पुलिस ने नाथजी के धोरे के पास से गिरफ्तार किया है। जहां उसके पास हथियार होने की सूचना थी। पुलिस को आशंका थी कि वो किसी पर हमला कर सकता है। इसके अलावा सिकन्दर भुट्‌टो को रामपुरा बस्ती बाईपास रोड़ पर चाटा फैक्ट्री के पास हथियार के साथ देखा गया था। उसके पास से देशी पिस्टल जब्त की गई है। मूलचंद सारण को नयाशहर पुलिस ने पुरानी जेल रोड पर, रामचंद्र डूडी को गंगाशहर के हरिराम मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के पास भी देशी पिस्टल जब्त की गई है।

इस टीम ने कार्रवाई

बीकानेर पुलिस के सीओ सिटी दीपचंद, पुलिस निरीक्षक वेदपाल, कोतवाल संजय सिंह, गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह ने उप निरीक्षक गौरव, सहायक उप निरीक्षक रामकरण, साइबर सेल के दीपक यादव और दीपक सिंह के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दीपक यादव और हेड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार की खास भूमिका रही।