तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस की 95 टीमों ने एक साथ कार्रवाई करके रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। खास बात ये है कि रेड की इस कार्रवाई में एसपी तेजस्वीनी गौतम खुद शामिल रही। इस दौरान गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह और रोहित गोदारा के गुर्गों के साथ ही राजू ठेहट हत्याकांड में फरार एक आरोपी को दबोच लिया गया। पुलिस को अलग-अलग कार्रवाई में एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर मय दो जिंदा कारतूस, एक 12 बोर बंदूक मय 42 जिंदा कारतूस, दो 22 गन व एक एयर गन व बुलट प्रूफ जैकेट बरामद किए हैं। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि अपराधियों पर बड़ा प्रहार करते हुए रविवार को एक साथ पांच सौ पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की। 95 टीमों का गठन किया गया। ये टीम साठ गाडिय़ों में बीकानेर जिले के अनेक ठिकानों पर पहुंची। इस दौरान नोखा में एक प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक राजू सिंह है। इसी राजू सिंह को आनन्दपाल ने फरारी के वक्त अपने हथियार और बुलेटप्रुफ जैकेट दिए थे। उससे अवैध हथियारों व जिंदा कारतूसों व बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इसी दौरान रोहित गोदारा के गुर्गे हरिओम रामावत को भी गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध पिस्टल जब्त हुई है। इसके अलावा सीकर के राजू ठेहट हत्याकांड के बाद से फरार मोनू गैंग के सक्रिय सदस्य सुखदेव धवल को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने पांच एनडीपीएस के प्रकरण, 151/110 सीआरपीसी के तहत 34 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग गैंग के 32 लोगों से पूछताछ की गयी। 4 स्थाई वारंटियों को किया गया गिरफ्तार किया गया। 12 गाडियां जब्त की गयी।
टीमों का कार्य व भुमिका
पुलिस मुख्यालय जयपुर के द्वारा अपराधिक गैंगो के सक्रिय सदस्यों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने हेतू निर्देशित किया था। बीकानेर आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बीकानेर में कुल 95 पुलिस टीमों का गठन कर कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरिशंकर के साथ गठित टीमों को ब्रिफ कर रविवार अलसुबह अलग अलग ठिकानों के लिए रवाना किया गया।
आनन्दपाल गैंग पर कार्रवाई
पुलिस को सूचना थी कि गजनेर एरिया में आनन्दपाल के गुर्गे के पास भारी मात्रा में हथियार है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिशंकर और डीएसटी के हेड कांस्टेबल दीपक यादव ने सूचना को पुख्ता किया। गजनेर थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह के साथ गोलरी निवासी राजू सिंह को गिरफ्तार किया गया। राजूसिंह को अवैध हथियारों व जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया। राजू सिंह से यह तथ्य सामने आये है कि आनन्दपाल ने उक्त हथियार व बुलट प्रूफ जैकेट फरारी के वक्त उसके पास सुरक्षित रखे थे। तब से उक्त अवैध हथियार व बुलेट प्रूफ जैकेट का उपयोग राजू सिंह करता आया है। राजूसिंह के विरूद्ध अनेक अपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज है। उससे एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर मय दो जिंदा कारतूस, एक 12 बोर बंदूक मय 42 जिंदा कारतूस, दो 22 गन व एक एयर गन व बुलट प्रूफ जैकेट बरामद किया।
मोनू गैंग पर कार्रवाई
रविवार को आनन्दपाल सिंह के साथ ही मोनू गैंग पर कार्रवाई की गई। बीकानेर में मोनू गैंग के सक्रिय सदस्य सुखदेव धवल को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। धवल की हिस्ट्रीशीट हाल ही में पुलिस अधीक्षक ने खोली है। उक्त सुखदेव धवल रोहित गोदारा गैंग, गुठली गैंग वगैरहा के लगातार सम्पर्क में रहा है, सुखदेव धवल के विरुद्ध अनेक गंभीर प्रवृति के अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
रोहित गोदारा गैंग पर कार्रवाई
रविवार सुबह रोहित गोदारा गैंग के अनेक सक्रिय सदस्यों के ठिकानों पर पुलिस टीम पहुंची। गंगाशहर के हरिओम रामावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उस पर गंभीर मारपीट, अपहरण, फायरिंग करने, फिरौती वसूलने, गैंग ऑपरेट करने के मामले दर्ज है। उससे अवैध पिस्टल मय चार राउण्ड के साथ गिरफतार किया गया है। हरिओम रामावत पूर्व में जयपुर में आर्म्स एक्ट मामले में अपनी गैंग के सदस्यों के साथ गिरफ्तार हो चुका है। हरिओम रामावत राजू ठेहट मर्डर के बाद से लगातार अपनी उपस्थिति छिपाये हुआ था तथा लगातार अलग-अलग दूर राज्यों में जाकर अपनी गैंग के सदस्यों के साथ छिप रहा था। जिसकी पुलिस लगातार सरगर्मी से पीछा कर रही थी। गंगाशहर पुलिस ने ही उस पर कार्रवाई की है।