तहलका न्यूज,बीकानेर। संगठित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्व जिला पुलिस की ओर से चलाएं गये एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत 34 वारंटी,2 हिस्ट्रीशीटर,1 इनामी सहित 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 450 जगह छापा मारा। आईजी ओम प्रकाश के निर्देश पर एसपी कावेन्द्रसिंह सागर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाडी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाशसिंह,सीओ सदर विशाल जांगिड़ की अगुवाई में की गई इस कारवाई में 360 पुलिसकर्मियों की 78 टीमों द्वारा दबिश देकर चैकिंग की गई।
इनामी-फरारी भी आएं पकड़ में
पुलिस थाना बीछवाल ने हत्या व कार लूट के मामलें में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित अपराधी राजेश कुमार जो कि वर्ष 2015 में पैरोल से फरार चल रहा था को सतनाली हरियाणा से गिरफतार किया गया। पुलिस थाना जेएनवीसी 10,000/- रूपये के ईनामी अपराधी महेश कुमार बाजिया को नारोल,अहमदाबाद,गुजरात से जेएनवीसी पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया।