तहलका न्यूज,बीकानेर। चुनाव के मध्य नजर बीकानेर पुलिस अवैध हथियारों फरार अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशन पर डीएसटी,बीछवाल,मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नापासर थाने के हिस्ट्रीशीटर, 25000 के इनामी बदमाश को दबोचा है। पुलिस की टीम नापासर के रहने वाले इनामी बदमाश रामस्वरूप निमिडिया को केसरीसिंहपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी जानलेवा हमले का वांछित है। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर डीएसटी बीछवाल मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रामस्वरूप,गुड्डू दमामी, हैदर को दबोचा है। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से तीन अवैध पिस्टल दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं।

इस मामले में था फरार
पकड़ा गया रामस्वरूप निमिडिया ने अपने साथियों के साथ 22 सितम्बर की रात को जयपुर-जोधपुर बाइपास पर एक होटल से खाना ले जाने के बाद रोटी सही नहीं होने का उलाहना देने की बात को लेकर होटल संचालक कुलदीप के साथ मारपीट कर लोहे की रोड व डंडो से हमला किया। साथ एक अन्य साथी ने पिस्तौल से दो राउण्ड फायरिंग भी की।

इस टीम को मिली सफलता
पुलिस की कार्यवाही में डीएसटी प्रभारी कुलदीप सिंह,बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त, मुक्ता प्रसाद थानाधिकारी सुरेश कुमार,केसरीसिंहपुर थानाधिकारी दिनेश सारण,उपनिरीक्षक रेणुबाला,सउनि सुरेन्द्र कुमार,जिले सिंह,रामकरण सिंह,साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दीपक यादव,रोहिताश भारी,दिलीप सिंह,कानदान,अब्दुल सतार,महावीर सिंह,कानि श्रीराम,सूर्यप्रकाश, देवेन्द्र,लखविन्द्र,हेमसिंह,रामस्वरूप,रविन्द्र,संजय,डीआ पूनम,मनोज व केसरीसिंहपुर थाने के कानि पवनसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।