तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर रेंज कार्यालय की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने 8 माह पुराने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इन पर पुलिस ने दस दस हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपियों पर जामसर थानान्तर्गत एक घर में घुसकर हत्या करने के मामले में नामजद है और उसी समय से फरार चल रहे है। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि 30 जुलाई 2024 को पुलिस थाना जामसर के गांव कालासर में गणेश सिंह पुत्र किशन सिंह राजपूत की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीकानेर शहर में लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया था।

हुलिया बदलकर काट रहे थे फरारी
बदमाश पिछले 8 माह से हुलिया बदलकर फरारी काट रहे थे। रेंज कार्यालय टीम और खुद आईजी के सुपरविजन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसके चलते ये पकड़ में आएं है।

इनको किया गिरफ्तार
इस मामले में कानासर निवासी 28 साल योगेन्द्र सिंह पुत्र उम्मेद सिंह राजपूत,38 वर्षीय प्रभूसिंह पुत्र सोहन सिंह राजपूत और गोविंद सिंह पुत्र पदम सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है।