



तहलका न्यूज,बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश की ओर से गठित जिला पुलिस स्पेशल टीम ने आज राज्य स्तरीय ईनामी को गिरफ्तार किया है। यह मादक पदार्थ तस्कर है। जो संगरिया थाना में दर्ज एक प्रकरण में नामजद है। पकड़ा गया सुखदेव सिंह पुलिस थाना नागौर में भी दो लाख रूपये की टरमाडॉल गोलियां व आठ किलो डोडा पोस्त की तस्करी में पिछले पांच साल से फरार चल रहा है। जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने आसूचना संकलन कर पंजाब से दस्तयाब किया है। गिरफ्तार ईनामी अपराधी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत संगरिया थाने में दो,सदर थाना नागौर में एक मामला दर्ज है। इतना ही नहीं इसकी गिरफ्तारी को लेकर हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक ने भी दस हजार का ईनाम घोषित कर रखा है। इसको पकडऩे वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक देवीलाल सहारण,हैड कानि विमलेश,कानि आरिफ व आत्माराम शामिल है।