तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में दो परिवारों में हुए झगड़े में एक परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी को आखिरकार पुलिस ने चार माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि पकड़े गये आरोपियों में हनुमान गहलोत व मानवेन्द्र सोलंकी है। जो झगड़ेबाजी वाले दिन से ही फरार चल रहे है। इसी मारपीट में शामिल विजय गहलोत,गोपाल टाक व अन्य जने अभी भी फरार चल रहे है। बता दें कि 27 मार्च को परदेशियों की बगेची के पास दो परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में हुआ है। इनमें मारपीट में करीब डेढ़ दर्जन घायल हुए है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे। इस मारपीट में मारपीट में 39 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी हनुमान, 42 वर्षीय मंजू गहलोत पत्नी विष्णु,50 वर्षीय विष्णु पुत्र भंवरलाल,15 वर्षीय हंसराज पुत्र हड़मान,मनीष सोलंकी,किसन,मोहित,विजया,गुडिया व अन्य को चोटें आई।