तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट पुलिस ने नकबजनी के मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने चोरी की दो वारदातों को करना क बूला है। पकड़े गये आरोपी बीदासर बारी निवासी 22 वर्षीय आनन्द मारु ,चौखूंटी हाल घडसीसर निवासी 20 वर्षीय अरुण नायक व 22 वर्षीय मनोज है।

यहां की थी चोरियां
पुलिस के अनुसार इन तीनों ने औद्योगिक क्षेत्र 7 नम्बर रोड़ रानी बाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित कैमिकल फैक्ट्री तथा शिव वैली में सीए के मकान व रोड़ नम्बर 07 चौधरी कॉलोनी में चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। कार्रवाई क रने वाली टीम में थानाधिकारी विश्वजीत सिंह,हैड कानि हेतराम,कानि सजय,रामेश्वर,सुभाष, सम्पतलाल,विनित शामिल रहे।

 

जुआ खेल रहे चार जनों को पकड़ा
बीकानेर। जुए पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही जुए राशि की लगाई गई रकम को जब्त किया। यह क ार्रवाई थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। मुखबीर की ईतला पर नापासर-गाढवाला सड़क भारतमाला पुलिया के नीचे रोही नापासर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेलते चार व्यनक्तियों को गिरफ्तर किया। आरोपियों से 25440 रुपये जुआ राशि व 52 पते ताश जब्त कर प्रकरण पंजीबद्व किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में गाढ़वाला निवासी सुनील,शिवलाल,सोहनलाल और ईश्वर राम है। कार्रवाई करने वाली टीम में लक्ष्मणसिंह थानाधिकारी,हैड कास्टेबल कि शनसिंह,कास्टेबल सुरेन्द्र कुमार कानि,विरेन्द्र कुमार,सुरेन्द्र बाना शामिल रहे। इसमें सुरेन्द्र का अहम योगदान रहा।