तहलका न्यूज,बीकानेर। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिये चलाएं जा रहे विशेष अभियान के तहत एक अन्तर्राज्जीय संगठित गिरोह का पटाक्षेप करते हुए दस हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी रासीसर निवासी 22 वर्षीय प्रमोद गोदारा पिछले 6 माह से फरार चल रहा था। साइबर टीम को सूचना मिली कि गोदारा रासीसर की ढाणी में छिपा है। आरोपी की रैकी की गई और दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के खिलाफ नोखा,साईबर थाना बीकानेर,मुबंई में प्रकरण दर्ज है। फरारी के समय प्रमोद ने नेपाल,मुबंई,यूपी,चंढ़ीगढ़ व अन्य राज्यों में हर दिन जगह बदलकर फरारी काट रहा था।

इस तरह करता था ठगी
आरोपी गोदारा मोबाइल में सिम का प्रयोग नहीं कर रहा था। वाईफाई से इ ंटरनेट प्राप्त कर सोशल मीडिया एप से एक दूसरे से संपर्क कर रहा था। वह अलग अलग राज्यों व जिलों में बैठे साइबर फ्रॉड से राशि काम में लेते। प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार गैंग के सदस्यों लक्ष्मण सिंह,श्याम सुन्दर व गणपति के साथ मिलकर लोगों से ठगी की दस प्रतिशत कमीशन पर लिये अकाउण्टों में राशि जमा कर एटीएम व चैक से विड्रोल करवा लेते।

कार्रवाही करने वाली टीम में ये रहे शामिल
गोदारा को पकडऩे वाली टीम में पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा,हैड कानि खेताराम,कानि रामधन,सुभाष शामिल रहे। इसमें सुभाष की भूमिका अहम रही।