तहलका न्यूज,बीकानेर। चोरी के गहनों पर गोल्ड लोन उठाने के मामले में नयाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया गया है। पुलिस ने इस मामले में खेतेश्वर बस्ती निवासी 25 वर्षीय मोहित राजपुरोहित व उस्ता बारी बाहर निवासी 21 वर्षीय कैलाश बन को पकड़ा है। इनको पकडऩे वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के साथ हैड कानि शेरसिंह,रामचंद्र शामिल रहे।
ये है मामला
नयाशहर थाना के उस्ता बारी निवासी रामदेव गिरी पुत्र नत्थुगिरी ने 28 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था की उनकी पत्नी के गहने जिसमें गलपटिया,बोरिया,रखड़ी, सोने की चैन,कान का टोप्स,झुमरा,कान के तीन नग,कान की जेला,सोने की तीन अंगुठी,सोने का एक हाथ का टड्डा,नाक की नथ,नैक लेस घर की अलमारी से चोरी हो गये। शक होने पर जब उनके दोहिते से पूछताछ की गई जिसने की पहले भी एक बार घर से बीस हजार रूपये चुराकर अपने दोस्तों पर उड़ा दिये थे तो उसने गहने चोरी कर अपने दोस्त मोहित राजपुरोहित और कैलाश बन तथा कैलाश बन की मां संतोषदेवी को दे दिये। उक्त आरोपियों ने गहनों को मुथुट् गोल्ड फायनेंस में जमा करवाक र लोन ले लिया। जिसमें से आरोपियों ने कुछ पैसे मेरे दोहिते को भी दिये।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर मुथुट फायनेंस और बजाज फायनेंस में रखे गये गहनों पर डेबिट हॉल्ड करवाया गया तथा शेष माल की बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है।