तहलका न्यूज,बीकानेर। आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत शाम को भुट्टों के बास में दबिश दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में 200 जवानों यह दबिश दी गई है। बताया जा रहा है कि मादक पदार्थों की तस्करी के संदेह में यह कार्रवाई की गई है। अचानक पुलिस की दबिश से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार एक साथ पुलिस के जवानों के घेराबंदी की और अवैध मादक पदार्थो को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी,सीओ सहित अनेक अधिकारी मौके पर मौजूद है। फिलहाल सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत काली फिल्म लगी वाहनों को रोककर तलाशी ली जा रही है। संदेह वाले घरों में भी तलाशी ली जा रही है। तिवाड़ी ने बताया कि कुख्यात कॉलोनियां में लगातार इस प्रकार का सर्च अभियान चलता रहेगा। सुबह हुई कार्रवाई में तीन वाहन सीज किये गये। वहीं,एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही तीन महिलाओं के बंग्लादेशी होने के संदेह पर पूछताछ कर कागजात चैक किये गये है। गौरतलब रहे कि सुबह भी स्वर्ण जयंती नगर में इस प्रकार का अभियान चलाया गया था।

एरिया डॉमिनेंस अभियान : 397 स्थानों पर दबिश, किया सर्च

366 पुलिसकर्मियों की 75 टीमों ने की कार्रवाई
बीकानेर। जिले में आज रेंज महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर सौरभ तिवाडी और कैलाशसिहं सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के सुपरविजन में एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेन्स के तहत कार्रवाई की गई।पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिंह सागर ने बताया कि बीकानेर पुलिस की 366 पुलिस बल की 75 टीमों द्वारा 397 स्थानों पर दबिश देकर चैकिंग की गई। इस दौरान पांचू थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (Ndps act) के तहत 1 अभियोग दर्ज कर 19.765 Kg डोडा पोस्त मय परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार जब्त कर आरोपी रामकिशोर निवासी सांईसर को गिरफ्तार किया गया।अभियान के दौरान 17 स्थाई वारंटी व 06 अजमानतीय प्रकरणों में एवं 26 व्यक्तियों को धारा 170 bnss के तहत गिरफ्तार किया गया।