


तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के नयाशहर थाना पुलिस ने जुएबाजी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग जगह छापेमारी की है। इस छापेमारी में पुलिस दल ने दस जनों को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी कविता पूनिया की अगुवाई में सेटेलाइट के पास और पीएनबी बैंक के पास की कार्रवाई में केसिनो मशीन पर रूपयों का दाव लगाकर जुआ खिलाते और खेलते दस जनों को पकड़ा है। पूनिया ने बताया कि पहली कार्रवाई सेटेलाइट अस्पताल के पास की गई।यहां पर 20150 रूपये नकदी व सात जनों को पकड़ा और सात केसिनो मशीनें भी बरामद की है।पकड़े गये आरोपी बड़ी कर्बला के पास रहने वाले 19 वर्षीय अफराज,बिनोबा खेल मैदान रानीसर निवासी 47 वर्षीय घनश्याम राजपुरोहित,38 वर्षीय अजयपाल राजपूत,सी-367 करणीनगर निवासी 47 वर्षीय राजपाल ब्राह्मण,गली नं 6 रामपुरा बस्ती निवासी 46 वर्षीय नंदलाल नायक,पंडित धर्मकांटे के पास रहने वाले 38 वर्षीय महबूब अली तथा ठठेरा बाजार निवासी 30 वर्षीय मो नियाज शामिल है।
पीएनबी बैंक के पास मारी रेड
उधर पीएनबी बैंक के पास मारी छापेमारी में 19030 रूपये नकदी व 6 केसिनो मशीने बरामद की है।पुलिस टीम ने यहां से रानीसर बास निवासी 49 वर्षीय बाबूलाल विश्नोई,ओडो के बास सर्वोदय बस्ती निवासी 49 वर्षीय संतोष मेघवाल,श्रीरामसर निवासी 30 वर्षीय मनीष पडिहार को गिरफ्त में लिया है।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल
दोनों जगह अलग अलग हुई कार्रवाई में थानाधिकारी कविता पूनिया के अलावा उपनिरीक्षक कोहर सिंह,राकेश गोदारा,सहायक उपनिरीक्षक राम भरोसी,हैड कानि शेरसिंह,कानदान,कानि प्रहलाद,विकास कुमार,पुरूषोत्तम,रामकिशन,मकानि सोना,मंजू शामिल रहे।

