तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में दो गुटों के बीच मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें 12 थानों के 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने एक साथ कार्रवाई की तो क्षेत्र में एक बार अफरा-तफरी मच गई।अपराधियों और नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए यह सर्च अभियान चलाया। इस टीम ने डॉग स्क्वॉड,घुड़सवार और ड्रोन की मदद से इलाके की सघन तलाशी ली।पुलिस को पहले से ही इनपुट मिले थे कि इस क्षेत्र में नशे का कारोबार और असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं। इसके बाद पुलिस ने देर रात एक्शन प्लान तैयार कर ऑपरेशन को अंजाम दिया।पुलिस ने दोनों गुटों के कई लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं कुछ युवकों के पास से नशीले पदार्थों की खेप भी बरामद की गई है।सदर थाना क्षेत्र का यह इलाका एमडी, स्मैक और अन्य ड्रग्स की सप्लाई के लिए कुख्यात माना जाता है। इस दौरान आने-जाने वाली तमाम गाडिय़ों की भी सघन जांच की गई।एएसपी सिटी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में चला यह ऑपरेशन अपने आप में अब तक का सबसे बड़ा पुलिस सर्च अभियान बताया जा रहा है। पुलिस पिछले तीन दिनों में शहरभर में अपराधियों और ड्रग्स नेटवर्क पर लगातार बड़ी कार्रवाइयां कर रही है,जिससे शहर में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।इस कार्रवाई में पुलिस ने 170 बीएनएस में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 27 बाइक्स को जब्त किया गया। इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एक कैंपर भी सीज की गई।