तहलका न्यूज,बीकानेर। त्योहारी सीजन में जिस तरहशहर में पर्ची सट्टे का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। लोग अपनी गाढ़ी कमाई को मोटे मुनाफे के चक्कर में गंवा बैठते हैं।हालात यह है कि चाय की दुकान,गुटखा-पानी की दुकानों पर भी सट्टा चल रहा है। सट्टेबाज चलते- फिरते पर्चियां भरते हैं,जिससे पुलिस के लिए इन्हें पकडऩा आसान नहीं होता।जानकारी के अनुसार नयाशहर और कोतवाली थाना क्षेत्र पर्ची और जुआरियों की मंडी बने हुए हैं।नया शहर थाना क्षेत्र के नत्थूसर गेट,बारह गुवाड़,पूगल रोड बस स्टेंड तो वहीं कोतवाली थाना इलाके के दाऊजी मन्दिर रोड कसाई बारी,कोटगेट,शार्दूल स्कूल के पास आदि क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से लेकर देर रात 3 बजे तक पर्ची सट्टा चलता है। गुरुवार को नयाशहर थानाधिकारी कविता पुनिया ने नत्थूसर गेट स्थित एक खोखे पर छापा मारा। मौके से दो जनों को पर्ची सट्टा करते हुए गिरफ्तार किया गया। आसपास के लोगों का कहना है कि इस खोखे में रोजाना सैकड़ों सट्टा पर्चियां भरी जाती हैं।पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया है।

त्योहारी सीजन में चेतता है महकमा
जिस तरह चिकित्सा विभाग त्योहारी सीजन में बदबूदार मावे,मिलावटी सामान पर छापेमारी करता है। ठीक उसी प्रकार पुलिस महकमा भी दीपावली के सीजन के साथ ही अलग अलग स्थानों पर जुआरियों व सट्टा-पर्ची करने वालों पर ताबड़ातोड़ कार्रवाई करती है। ऐसे में आमजन में भी ये सवाल उठने लगे है कि क्या पुलिस टारगेट व अपनी वाही वाही लूटने के लिये ही कार्यवाही करती है। ऐसी छापेमारी आम दिनों में क्यों नहीं की जाती। जबकि जुआ,सट्टा व पर्ची तो जोर शोर से की जाती रही है।