तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। सूचना पर हिन्दु संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने संबंधित घर पर दबिश देकर कुछ महिलाओं सहित कई जनों को पूछताछ के लिये दस्तयाब किया है। जिनसे पूछताछ कर हकीकत का पता लगाया जा रहा है। जानकारी मिली है कि बंगलानगर क्षेत्र स्थित एक घर में प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहे आयोजन को धर्म परिवर्तन की कोशिश बताते हुए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। आयोजकों ने दरवाजा नहीं खोला तो धकेला गया। इस दौरान झड़प भी हुई। बताया जा रहा है कि थाने लाये गये लोगों में तमिलनाडु,पुडुचेरी,गोवा से आये धर्मप्रचारक शामिल है। यहां लाये गये लोगों में दो फौजी भी बताये जा रहे हैं।

किराये के मकान में चल रही थी यह गतिविधि
बताया जा रहा है कि जिस घर में यह गतिविधि चल रही थी,वह किराए पर लिया गया था। यहां पुरुष,महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। जिनमें से कुछ असाध्य रोगों से पीडि़त थे। मौके पर यीशु की प्रार्थना हो रही थी,जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने आपत्ति जताई।सीओ सदर श्रवणदास संत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां काफी समय से बाहरी लोगों का आना-जाना था। आरोप है कि कुछ लोगों को 20-25 हजार रुपये देने का लालच देकर बुलाया गया था,जबकि कुछ के पास वापस जाने तक के पैसे नहीं थे।पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त कर ली है।

 इन इलाकों के लोग शामिल
धर्मांतरण के आरोप वाले इस कैंप में बीकानेर में अंत्योदय नगर,बंगलानगर,इंद्रा कॉलोनी,मुक्ता प्रसाद कॉलोनी,उदासर आदि इलाकों के गरीब और ज्यादातर दलित समुदाय के लोग हैं।