तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने रविवार सुबह एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की। इसके तहत कई बदमाशों और तस्करों को नशे की सामग्री सप्लाई करते हुए पकड़ा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में कार्रवाई की गई,जिसमें सभी थानों के करीब 400 पुलिसकर्मी शामिल हुए। तिवाड़ी ने बताया कि सिटी सेक्टर में 20 टीमें बनाकर 25 स्थानों पर दबिश दी। एरिया डोमिनेशन व सर्च अभियान के दौरान कई बड़ी रिहायशी बिल्डिंग को चेक किया गया तो कई जगह दबिश दी गई।सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा,एसएचओ गंगाशहर परमेश्वर सुथार ने गंगाशहर में स्थित मंगलम अपार्टमेंट में सर्च अभियान चलाया। इसके अलावा सदर क्षेत्र में भुट्टों का बास में सीओ सदर विशाल जांगिड,एसएचओ दिगपाल सिंह और बीछवाला एसएचओ गोविंद सिंह ने एक साथ कार्रवाई की। इस दौरान मादक पदार्थों की तलाशी व वांछित बदमाशों की तलाश का सर्च अभियान चलाया गया। जेएनवीसी पुलिस थाना,नया शहर में सीओ सिटी श्रवण दास संत ने जम्भेश्वर नगर को चारों तरफ से घेरकर सर्च अभियान चलाया।तिवाड़ी ने बताया कि इस दौरान दो वांछित बदमाश गिरफ्तार किए गए। वहीं चार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। देर शाम तक दबिश देने और गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी रही। पुलिस थानों में मामले दर्ज करने की प्रक्रिया भी शाम तक चलती रही।

ये कार्रवाई
तिवाड़ी ने बताया कि कार्रवाई कर 32 स्थाई वारंटी,उद्घोषित,भगौड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एनडीपीएस के 4 प्रकरण दर्ज 5 अपराधियों को पकड़ा,25 किलो डोडा,पोस्त,294 ग्राम गांजा,512 ग्राम अफीम,12 ड्रमो में 3170 लीटर अवैध डीजल मय पिकअप वाहन जब्त की गई। पुलिस टीम ने नोखा गांव के ईनामी अपराधी 21 वर्षीय मुरलीधर जाट,हिस्ट्रीशीटर कुचीलपुरा निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया।