तहलका न्यूज,बीकानेर। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर रेंज स्तर पर सुरक्षा सखी संवाद पखवाड़ा अभियान के तहत सुरक्षा सखी सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत आज बीकानेर में भी सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें बीकानेर,गंगानगर,हनुमानगढ़ व अनूपगढ़ की सराहनीय कार्य करने वाली 24 सखियों का आईजी ओमप्रकाश द्वारा स्मृति चिन्ह,शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर रेंज स्तर के पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन भी हुआ। जिसमें आई ने क्षेत्र के अपराधियों,हार्डकोर अपराधियों,हिस्ट्रीशीटरों पर निगरानी रखते हुए अपराध पर अकुंश रखने की बात कही। इस मौके पर बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ,श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव,हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली,अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य उपस्थित रहे।

एक पुलिस स्टेशन एक क्रिमिनल अभियान की शुरूआत
इस दौरान बीकानेर संभाग में संगठित अपराधियों की कमर तोडऩे के लिये एवं आमजन में विश्वास कायम करने के लिये एक पुलिस स्टेशन एक क्रिमिनल अभियान की भी शुरूआत की गई। इस अभियान के तहत प्रत्येक थाना स्तर पर एक ऐसे अपराधी का चयन किया जाएगा। जो क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर,हार्डकोर अपराधियों तथा सक्रिय अपराधियों में से सर्वोधिक सक्रिय है। अपराधियों पर निरन्तर निगरानी रखते हुए उनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्यवाही में ऐसे चिन्हित अपराधी को सर्वोधिक वरियता दी जाएगी। प्रत्येक पुलिस थाना एक अपराधी का चयन कर बीट कानि स्तर,थानाधिकारी स्तर एवं सीओ स्तर पर प्रभावी पर्यवेक्षण किया जाएगा।

इन सखियों का किया गया सम्मान
समारोह के दौरान बीकानेर के कोटगेट थाना की सरोज गुप्ता,जसरासर थाना की विनोद विश्नोई,खाजूवाल थाना की मूर्ति वर्मा,पूगल थाना की सावित्रि वर्मा,छत्तरगढ़ थाना की कृष्णा,दंतौर की शांतिदेवी,पदमपुर की संतोष मेघवाल,सूरतगढ़ शहर की प्रमिन्द्र कौर,गंगानगर कोतवाली की चेष्टा सरदाना,लालगढ़ जाटान की पुष्पा वर्मा,श्रीगंगानगर महिला थाना की सीतादेवी,हनुमानगढ़ टाउन की इन्द्रा देवी,शकुन्तला देवी,हनुमानगढ़ सदर की सुनीता कटारिया,सुनीता मेघवाल,महिला थाने की परमजीत कौर,उषा रानी,गोगामेड़ी की संजू कुम्हार,गीतादेवी शर्मा,रायसिंहनगर की रेणूबाला नायक,नई मंडी घड़साना की कु कंचन खटीक,अनूपगढ़ की माया प्रजापत,मुकलावा की सरबजीत क कौर,रावला की कमला मेघवाल को सम्मानित किया गया।