

तहलका न्यूज,बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में लगातार अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व नशा करने वालों की शिकायत के बाद शनिवार को पुलिस दल ने औचक निरीक्षण कर सर्च अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अस्पताल को चारों ओर से घेर लिया और सघन चेकिंग की। इस कार्रवाई से एकबारगी अफरा तफरी का माहौल हो गया। एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी सौरभ तिवारी के सुपरविजन में की गई। इस बड़े ऑपरेशन में सीओ श्रवणदास संत,हिमांशु शर्मा अनुष्ठा कालिया सहित 100 जवानों सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।पुलिस टीम ने अस्पताल परिसर में स्थित पार्किंग,डेयरी बूथ,चाय की थडिय़ों और ढाबों पर सघन चेकिंग की। इस दौरान अवैध नशे के साथ 10 से 15 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है।

