तहलका न्यूज,बीकानेर। दमामी समाज का तीसरा सामूहिक विवाह सम्मलेन के पोस्टर का विमोचन मोहल्ला दमामियान समाज शीतला गेट में किया गया। इस मौके पर दमामी सामुदायिक विकास संस्थान के अध्यक्ष बरकत अली खान एवम् समाज के गणमान्य बुजुर्गो और युवा साथियों एवं संस्थान के जिम्मेवार पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष बरकत अली खान ने उपस्थित लोगों से सम्मेलन के कार्यों में भाग लेने के लिए और इस नेक काम में मिल जुलकर इसे कामयाब करने की अपील की। प्रवक्ता आबिद भाई धोड़ा ने बताया की सामूहिक विवाह में आवश्यक डॉक्यूमेंट के लिए ईमित्र का कार्य नि शुल्क संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा।सरकारी योजना के तहत अनुदान की राशि 21,000 रुपये दुल्हन को दिलाने में संस्था अपनी भूमिका निभाएगा। अगर कोई भी दूल्हे या दुल्हन को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत होगी तो संस्था उनकी पूरी सहायता करेगी।