तहलका न्यूज,बीकानेर।गायत्री शक्तिपीठ (मणिवेदिका पीठ),पुष्कर में यज्ञ सम्राट परम पूज्य स्वामी प्रखर जी महाराज के पावन सानिध्य में विश्व व्यापी उपद्रवों एवं आतंकवाद के शमन तथा लोकमंगल एवं विश्व कल्याण हेतु 200 कुण्डीय शत (100) गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ का आयोजन 8 मार्च से 19 अप्रैल तक सुनिश्चित हुआ है। इस ऐतिहासिक आयोजन में विप्र फाउंडेशन भी सहयोगी संस्था के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।इस आयोजन की सफलता एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श के लिए 15 अक्टूबर शाम 4:30 बजे धरणीधर मंदिर रंगमंच में विशेष सभा का आयोजन होगा। इस सभा की अध्यक्षता स्वयं परम पूज्य स्वामी प्रखर जी महाराज करेंगे। कार्यक्रम संयोजक राजेश चुरा और रामकिशन आचार्य की अगुवाई में विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों की एक तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में 15 अक्टूबर के आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया तथा अधिक से अधिक विप्रजन और आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई।कार्यक्रम संयोजक राजेश चुरा ने कहा कि इस प्रकार का भव्य धार्मिक आयोजन युगों-युगों तक संभव नहीं है,इसलिए समाज का प्रत्येक वर्ग इसमें सक्रिय भागीदारी निभाए। उन्होंने विशेष रूप से आह्वान किया कि विप्रजन अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर आमजन को इस आयोजन की जानकारी दें और उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें।राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित ने कहा कि विप्र फाउंडेशन संपूर्ण देशभर में समाजजनों को इस महायज्ञ के लिए आमंत्रित कर रहा है और प्रत्येक विप्रजन की जिम्मेदारी है कि वह सक्रिय भागीदारी निभाए।प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने कहा कि बीकानेर की सभा में परम पूज्य महाराज स्वयं महायज्ञ के महत्व एवं स्वरूप पर प्रकाश डालेंगे और विप्रजन व आमजन को दिशा प्रदान करेंगे।बैठक में दीपक हर्ष (प्रदेश संगठन महामंत्री), नारायण पारीक (प्रदेश सचिव),किशन जोशी (जिला अध्यक्ष),अमित व्यास (जिला संगठन महामंत्री),रमेश उपाध्याय,चंद्रकला आचार्य (जिलाध्यक्ष,महिला प्रकोष्ठ),पंकज पीपलवा (जिलाध्यक्ष,युवा प्रकोष्ठ),प्रकाश उपाध्याय एवं विजय पाईवाल (युवा प्रकोष्ठ) सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि विप्रजन स्वयं समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक यह संदेश पहुँचाएँगे, आमजन को आमंत्रित करेंगे और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कर इस महायज्ञ को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करेंगे।