तहलका न्यूज,बीकानेर। ईसीबी कार्मिकों ने मुख्यमंत्री के बीकानेर पधारने पर अपनी जायज मांगों के लिये कर रहे आन्दोलन की कड़ी में आज विवि प्रबंधन की सद्बुद्धि के लिये कार्मिकों ने भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की। इन कार्मिकों का आरोप है कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में स्थापना से श्रमआपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिकों पर शोषण किया जा रहा है। वर्तमान में कार्मिकों के प्रतिवर्ष होने वाली 05 प्रतिशत वार्षिक वेतनवृद्धि संबंधी स्वीकृति अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के बीओजी द्वारा वर्ष 2013 में सक्षम स्तर पर स्वीकृत होने के उपरांत भी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के वित्त नियंत्रक एवं कुलसचिव द्वारा मिलीभगत करके जानबुझकर रोक लगा दी गयी है।जबकि वित्त नियंत्रक एवं कुलसचिव द्वारा महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में लगे अन्य कार्मिकों की सक्षम स्तर से अनुमोदित नियुक्ति नहीं होने के बावजूद भी मिलीभगत करके पूर्ण वेतनमान एवं अन्य परिलाभ दिये जा रहे है। जो कि राज्य सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।वर्तमान में मुख्यमंत्री का दौरा बीकानेर में प्रस्तावित है। जिनसे मिलने का समय लेने हेतु कार्मिकों द्वारा प्रयास किये जा रहे है एवं मुख्यमंत्री को बीकानेर पधारने पर इन सभी कार्मिकों की समस्याओं और महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के वित्त नियंत्रक एवं कुलसचिव द्वारा मिलीभगत करके जो राज्य सरकार के कोष को नुकसान पहुंचा रहे इससे भी अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम में कर्मचारी अध्यक्ष संतोष पुरोहित,महामंत्री दिनेश पारीक,सुरेन्द्र जाखड,रामस्वरूप,नरेन्द्र व्यास,उमाशंकर दवे,उदय व्यास, जसंवत सिंह भाटी,हरीश ओझा,ओमप्रकाश,मोहन पुरोहित आदि समस्त कार्मिकों ने भाग लिया गया ।