तहलका न्यूज,बीकानेर। प्रदेश में निकाय व पंचायत चुनावों को लेकर कोर्ट की सख्ती के बाद कवायद शुरू हो गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बजट के बाद इसकी तारीखों का एलान किया जा सकता है। जिसको लेकर फरवरी के तीसरे सप्ताह में आचार संहिता लग सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दफा इन चुनावों में बदलाव देखने को मिल सकता है। सबसे पहले पंच और सरपंच के चुनाव करवाएं जा सकते है। उसके बाद पंचायत समिति व जिला परिषदें के सदस्य चुने जाएंगे। सबसे बाद में निकाय व नगर परिषदों के चुनाव हो सकते है। इसको लेकर चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा हुआ है और जिला स्तर पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुका है। जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है। हालांकि इस प्रकार के शिड्यूल को लेकर आखिर सरकार की मंशा क्या है। वो तो सरकार आने वाले समय में बताएगी। किन्तु अघोषित शिड्यूल को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज जरूर हो गई है। प्रमुख पार्टियां कांग्रेस-भाजपा के साथ रालोपा और अन्य प्रादेशिक दल भी चुनावी व्यूह रचना रचने में लग गये है।