तहलका न्यूज,बीकानेर।अग्रवाल समाज चेतना समिति,बीकानेर के सत्र 2025_ 27-सभी पदों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश लदरेचा व सहायक चुनाव अधिकारी विनोद जोशी के द्वारा निर्वाचित उम्मीदवारों के नाम की सूची मय पद के आज जारी की गई। अध्यक्ष-प्रमोद कुमार देवड़ा,मंत्री-मनीष चौधरी,उपाध्यक्ष-पवन जौहरी,उप मंत्री- पवन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उनकी सूची आज अग्रवाल भवन के सूचना पट पर चस्पा कर दी गई है। समाज के सभी उपस्थित गणमान्य अग्रबंधुओ ने माला पहनाकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया।समिति के निवर्तमान अध्यक्ष सुशील बंसल ने चुने हुए पदाधिकरियों को माला पहनाई व पधारे सभी समर्थकों व गणमान्य अग्रबंधुओ का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में शिवरतन अग्रवाल,नरेश मित्तल,अनंत वीर जैन,डॉ ओपी गोयल,वेद प्रकाश बंसल,श्याम गुप्ता,डॉ.वेद प्रकाश गोयल,विनोद गोयल,बृजमोहन अग्रवाल,मुकेश गुप्ता,राजकुमार गुप्ता,राकेश मित्तल,प्रवीण अग्रवाल,सुमन जैन,विजय श्री गुप्ता,निशा अग्रवाल,अराधना चौधरी आदि अनेका अनेक अग्र जन उपस्थित हुए।