तहलका न्यूज,बीकानेर। मैयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर के 12वीं कक्षा के दीक्षांन्त समारोह के लिए प्रिंसिपल सुश्री नीती भल्ला सैनी ने प्रथम लेडी पैट्रन,मैयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल,अजमेर, प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी को पत्र लिखकर समारोह की मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया।प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने मैयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कक्षा 12वी के स्नातकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर कक्षा 12वीं उर्तीण होनहार व प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत कर उन्हे स्मृति चिन्ह व उपाधि से नवाजा तथा उनके उज्जवल भविष्य की कॉमना की।इस अवसर पर प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी ने कहा कि मैयो कॉलेज तथा बीकानेर परिवार के सम्बन्ध महाराजा गंगासिंह के समय से हैं। मेरे ग्रेट गॉन्डफादर,महाराजा श्री गंगासिंहजी 1889 से 1894 तक मैयो कॉलेज,अजमरे के विधार्थी रहे। उनके बाद मुझे मैयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल, अजमेर की प्रथम लेडी पैट्रन होने का सौभाग्य मिला हैं जिसके लिए वे गर्व महसूस करती हैं।समारोह में मैयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल कमेटी अजमेर के चैयरमैन एवं पंजाब के पूर्व गर्वनर वी.पी. सिंह बडनौर,शौरव सिन्हा,प्रिंसिपल मैयो कॉलेज,संजय खत्री प्रिंसिपल मयुर स्कूल एवं सुश्री नीती भल्ला सैनी प्रिंसिपल मैयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल विधार्थीगण तथा अभिभावक आदि उपस्थित रहे।मैयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल,अजमेर की प्रिंसिपल सुश्री नीती भल्ला सैनी ने कक्षा 12वीं के स्नातकोत्सव की मुख्य अतिथि के आमंत्रण को स्वीकार कर पधारने व छात्राओं को पुरस्कृत करके अभिप्रेरित करने के लिए प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।