तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में निजी बस व डंपर के बीच आमने सामने भिंड़त में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है। जानकारी मिली है कि सींथल गांव में श्मशान भूमि के पास गोलाई में निजी बस और डंपर की आमने सामने हुई। भिड़ंत में 7-8 जने घायल हुए है। डंपर चालक के ज्यादा चोंटे आई है।मौके पर थाना पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल गोकुल चंद मीणा,कॉन्स्टेबल सीताराम पहुंचे। वाहनों को हटाकर रास्ता खुलवाया जा रहा है। मौके पर पहुंचे सींथल सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान बीठू ने आरएचएसएस के एईन निखिल के समक्ष आक्रोश जताया है। बीठू का कहना है कि ग्राम पंचायत द्वारा सामान्य संपति संसाधन के अंतर्गत ग्राम पंचायत सींथल के क्षेत्राधिकार में आने वाली ग्राम पंचायत सींथल की परिसंपतियों,अन्य जनोपयोगी एवं राजकीय व धार्मिक सामान्य संपति संसाधनों के नवनिर्माण के संबंध में एनओसी जून 2024 में दी जा चुकी है। फिर भी विभाग व ठेकेदार की लापरवाही से यहां पर धार्मिक परिसम्पत्तियों को हटाया नहीं जा रहा है।यहां पर गोलाई है,और वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता। जिसके चलते हादसे हो रहे है।यदि अब जल्द कार्य शुरू नहीं करवाया जाता है तो मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।