तहलका न्यूज,बीकानेर। जस्सूसर गेट के बाहर आयोजित हो रही करणी कथा आज शोभायात्रा के साथ संपन्न हुई।आयोजक प्रभारी महावीर कुमार सहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यास पीठ पर कथा वाचक रवि शंकर पारीक समेत सभी संगीत मंडली के कलाकारों का का सम्मान करणी माता मंदिर की ओर से किया गया। इस अवसर पर अशोक सोनी आनंद सोनी, गोवर्धन सोनी,राजेंद्र प्रसाद सोनी,रघुवीर सोनी,नत्थू सिंह भाटी,शिव गहलोत,महावीर अग्रवाल समेत श्री करणी माता मंदिर कथा आयोजन के कार्यकर्ताओं का दूसरा पहन कर स्वागत सम्मान किया गया। 27 दिसंबर से शुरू हुई कथा आज 30 नवंबर तक आयोजित हुई जिसमें मां करणी के गुणगान हुए। 31 दिसंबर को मां करणी को समर्पित विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कथा के अंतिम दिन आज बड़ी मात्रा में प्रसाद का वितरण किया गया।