



तहलका न्यूज़,बीकानेर । पीबीएम अस्पताल के नर्सिग अधीक्षक व स्टाफ के साथ बदतमीजी व मारपीट करने के विरोध में नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र विश्नोई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अस्पताल के नर्सिंगकर्मियों ने पीबीएम अधीक्षक कक्ष के बाहर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि रविन्द्र विश्नोई ने गुरूवार को बच्चा अस्पताल ने नर्सिगकर्मियों के साथ बदसलूकी की। जब बातचीत की तो मारपीट करने लगा। प्रदर्शन करने वाले नर्सिंगकर्मियों ने बताया कि वह यूटीबी का अस्थाई कर्मचारी होने के बाद भी मनमर्जी कर रहा है। वह पीबीएम प्रशासन पर दबाव बनाकर अपने समर्थक नर्सिंगकर्मियों को अनुभागों में लगा रहा है। ऐसे अस्थाई नर्सिंगकर्मी के खिलाफ अगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो शनिवार से आपातकालीन सेवाएं भी बंद कर कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
विश्नोई को किया कार्यमुक्त
पीबीएम अस्पताल के नर्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष रविन्द्र विश्नोई को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने एक आदेश जारी किये है। जिसमें मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्नोई को कार्यमुक्त किया गया है।