


तहलका न्यूज,बीकानेर।चलाना हॉस्पिटल,बीकानेर वेलनेस सेंटर को यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक एवं मनोचिकित्सक श्रीमती ऋधि डूमरा अब हमारे संस्थान से जुड़ गई हैं।श्रीमती ऋधि डूमरा ने मनोविज्ञान में मास्टर्स तथा मार्गदर्शन एवं परामर्श में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्राप्त किया है।उन्होंने अपनी प्रोफेशनल ट्रेनिंग्स प्रसिद्ध और अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मनोवैज्ञानिक डॉ.चिनू अग्रवाल,Feeling Minds तथा फोर्टिस मेंटल हेल्थ डिपार्टमेंट से प्राप्त की हैं।मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनका 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है।उन्होंने अब तक सैकड़ों क्लाइंट्स का सफलतापूर्वक उपचार किया है,जो मानसिक तनाव,संबंधों की चुनौतियों तथा भावनात्मक असंतुलन जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे।उन्होंने हेमा फाउंडेशन,जो आर.आर.ग्लोबल की परोपकारी इकाई है,में राजस्थान क्षेत्रीय प्रमुख के रूप में कार्य किया। इस भूमिका में उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग,राजस्थान सरकार के साथ मिलकर स्कूलों में बच्चों के सामाजिक-भावनात्मक अधिगम (Social Emotional Learning) कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू किया।श्रीमती डूमरा ने बीकानेर के कई प्रमुख विद्यालयों में व्यवहार प्रबंधन और करियर काउंसलिंग के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।इसके साथ ही, उन्होंने पालकों के लिए पेरेंटिंग वर्कशॉप्स और कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी सफल आयोजन किया है,जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों के भावनात्मक और मानसिक विकास को समझने एवं सुदृढ़ करने में मदद मिली है।वे गीता गुरुकुल एवं हनुमान पाथ वेलनेस क्लब की संस्थापक हैं जो बच्चों के मानसिक और भावनात्मक सशक्तिकरण हेतु समर्पित संस्था है। इन केंद्रों में हिन्दू शास्त्रों एवं प्राचीन ज्ञान के आधार पर समग्र (Holistic) मनोविज्ञान के सिद्धांतों पर शिक्षण प्रदान किया जाता है।श्रीमती डूमरा का मानना है कि मानसिक स्वास्थ्य केवल उपचार का नहीं,बल्कि आध्यात्मिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संतुलन का भी विषय है।चलाना हॉस्पिटल,बीकानेर वेलनेस सेंटर को विश्वास है कि उनके जुड़ने से मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊर्जा और गहराई का संचार होगा।

