





तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान निर्माण मजदूर महसंघ के आह्वान पर प्रत्येक महीनें की 25 तारीख को जन सुनवाई की जा रही है। संघ प्रदेश के सभी निर्माण श्रमिकों से आह्वान करता है कि सम्बंधित जिले के श्रम विभाग में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवाये। श्रमिक संगठन भी विभाग में जनसुनवाई दोरान अपनी सेवाएं देगे।नवनियुक्त संभागीय अध्यक्षो व जिला अध्यक्षों से वरच्यूल बैठक कर के सभी को सूचित किया गया कि पूर्व में श्रम आयुक्त व श्रम कमिश्नर पूजा पार्थ ने एक आदेश जारी किया है जिसमें हर ज़िले में हर महीने की 25 तारीख को श्रमिकों की समस्याओं के समाधान हेतु मजदूर संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसमें राजस्थान निर्माण मजदूर महासंघ के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारी व सभी घटक श्रम संगठन जो भवन निर्माण में कार्य करते हैं वह अपने अपने सदस्य को श्रम विभाग कार्यालय में ले जाकर पुरजोर तरीके से श्रमिकों के कार्य उनके संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उनके लम्बित प्रकरणों का समाधान करवाये जैसे मृत्यु सहायता की एफडी,शुभ शक्ति सहायता योजना प्रसूति सहायता योजना तीन किस्त को हटाकर एकल राशि दी जाये,फर्जी तरीके से बनें निर्माण श्रमिकों गिव-मि अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये,आटो रिजेक्ट हुए आवेदनो को पुनः रिओपन किया जाये,श्रमिक कल्याण मण्डल बोर्ड का पैसा अन्य कार्यों में ना लगाया जाये,राजस्थान निर्माण मजदूर महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष शबनम बानो ने बताया की महासंघ के जिलों में प्रतिनिधि मंडल अपने अपने पांच पांच साथियों को नेतृत्व के माध्यम से एक एक श्रमिक को व्यवस्थित रूप से संवाद करायें एक प्रति की तीन प्रति करा कर के अपने साथ रखें जिससे श्रमिकों का डाटा संग्रहीत कर के रखे जिससे लम्बित प्रकरणों का समाधान जयपुर मुख्यालय से करवाया जाने का प्रयास किया जायेगा।प्रदेश महामंत्री नवल सिंह काका ने बताया कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने अपने जिलों में मीटिंग कर के अपने मेम्बर्स की समस्याओं को एक कर के उन समस्याओं का निस्तारण संवाद कार्यक्रम के माध्यम से निपटारा कराने का प्रयास करें नवीन आचार्य ने बताया कि जिला श्रम विभाग कार्यालय में जाकर वहां की अच्छी व्यवस्था का ध्यान रखें व अच्छा आयोजन हो उसका पूरा प्रयास करे।